अक्टूबर के इस दिन होंगे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद।

Credit:hindi.webdunia.com/

image by :uttarakhandtourism.gov.in/

इस साल यानी 2022 में श्री केदार नाथ मंदिर के कापट 6 मई 2022 को खोले गए थे।

image credit:aajtak.in/

 इस साल भैयादूज के दिन यानी 27 अक्टूबर को श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे।

श्री केदार नाथ मंदिर भारत में स्तिथ 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं।

image by: :navbharattimes.indiatimes.com

केदारनाथ मंदिर को तीन भागों में विभाजित किया गया है - गर्भगृह, दर्शन मंडप (जहाँ आगंतुक एक बड़े प्रांगण में खड़े होकर पूजा करते हैं) और सभा मंडप (वह स्थान जहाँ सभी तीर्थयात्री एकत्रित होते हैं)।

श्री केदारनाथ मंदिर साल में सिर्फ 6 महीने खुला रहता है और 6 महीने बंद रहता है। यह मंदिर वैसाखी के बाद खोला जाता है और दिवाली के बाद बंद कर दिया जाता है।

credit:abplive.com